Adhir Ranjan - राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही रस्साकशी से कांग्रेस की चिंता बढ़ती जा रही है। दोनों के बीच की अंतर्कलह खुलकर सबके सामने आ रही हैं। ( Adhir Ranjan ) आपको बता दें कि, सचिन पायलट अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। वहीं 15 मई को अपनी ‘जन संघर्ष यात्रा’ समाप्त कर पायलट ने कहा कि, अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वो पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे।
सचिन पायलट के बयान पर अधीर रंजन का तंज
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के इस बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने पलटवार किया है। चौधरी ने कहा कि, जिसे जो करना है करे, पार्टी हर संकट से निपटना जानती है। मालूम हो कि सचिन पायलट भर्ती बोर्ड को भंग कर पुनर्गठन करने, राज्य में पेपर लीक से जिन छात्रों को आर्थिक नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा देने और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे के खिलाफ जांच की मांग को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।
जिसकी जो मर्जी है वे करे - अधीर रंजन
अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट की 'जन संघर्ष यात्रा' पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने तंज भरे अंदाज में कहा कि, जिसकी जो मर्जी है वे करे, पिछले दिनों भी उन्होंने(सचिन पायलट) बहुत कुछ किया है। मैं दावे से कह सकता हूं कि भारत में अगर काबिल मुख्यमंत्रियों की कोई सूची बनाई जाए तो उसमें पहली पंक्ति में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम होगा। कांग्रेस पार्टी हर प्रकार की चुनौती से निपटना जानती है।
ये भी पढ़ें - Dhirendra Shastri और मनोज तिवारी का कटेगा चालान! बिहार पुलिस करेगी कानूनी कार्रवाई?
Comments (0)