BSP सुप्रीमो और पूर्व सीएम मायावती ( mayawati ) ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग की है। उन्होंने ( mayawati ) ट्वीट कर कहा कि, सरकारी कर्मचारी भी महंगाई से त्रस्त हैं। इसका समाधान होना बहुत जरूरी है।
mayawati ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की माँग की
पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि, देशभर में आम लोगों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों का जीवन भी त्रस्त करती बढ़ती हुई। महंगाई के कारण केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश को अलावा कई प्रदेशों में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की माँग लगातार ज़ोर पकड़ती जा रही है, जिसका समाधन होना बहुत ज़रूरी, BSP की यह मांग है।
यूपी में डबल इंजन की सरकार में जनता डबल परेशान है
उन्होंने आगे कहा कि, इसी कड़ी में महंगाई के साथ-साथ गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि की जटिल समस्याओं के प्रति केंद्र की मोदी सरकार व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को सही नीयत व नीति के साथ काम करना जरूरी है। ऐसी जनसमस्यायें भाषणबाजी से नहीं हल होती हैं, खासकर तब जब यूपी में डबल इंजन की सरकार में जनता डबल परेशान है, समाधान जरूरी।
पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग जोर पकड़ने लगी है
बीजेपी सरकार से कांग्रेस की पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग लगातार जोर पकड़ने लगी है। कांग्रेस की इस मांग को BSP चीफ मायावती ने खुले तौर पर समर्थन कर सियासी हलचलों को और बढ़ा दिया है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सरकार के लिए अब ये योजना नई चुनौती बन गई है।
मायावती ने कांग्रेस की इस मांग को समर्थन दे दिया है
अब पूर्व सीएम मायावती ने कांग्रेस की इस मांग को समर्थन दे दिया है अपने इस ताजा बयान के जरिए कांग्रेस की इस मांग को समर्थन दे दिया है। हालांकि पिछले दिनों में कांग्रेस की जिन प्रदेशों में सरकार बनी है या फिर कांग्रेस सत्ता में है वहां इस योजना को लागू किया गया है।
ये भी पढ़ें - Rashid Alvi: राशिद अल्वी का बड़ा बयान, बोले – Congress के कई सदस्यों की विचारधारा RSS जैसी
Comments (0)