New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) आज पूर्वांचल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह गोरखपुर व काशी को हजारो करोड़ की सौगात देंगे। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे के पहले चरण में शुक्रवार को दोपहर 2.15 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। यहां पीएम गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल होंगे। गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे और रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और कुछ अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच प्रधानमंत्री 110 मिनट गोरखपुर में रहेंगे।
शाम 7 बजे करेंगे टिफिन बैठक
इसके बाद पीएम (PM Modi) काशी रवाना होंगे। शाम करीब साढ़े चार बजे रिंग रोड स्थित आदिलपुर गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस आएंगे, जहां शाम सात बजे भाजपा के निर्वाचित 63 पार्षद समेत 120 से अधिक पदाधिकारियों के साथ टिफिन बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के लिए जोश भरेंगे।
एम के आगमन पर गोरखपुर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू
गोरखपुर में प्रधानमंत्री (PM Modi) के आगमन पर शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा।कई रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। गली से कोई अचानक सड़क पर न आ जाए इसके लिए प्रधानमंत्री के आने-जाने वाले रास्ते से जुड़ी गली व सड़क पर बैरियर लगा दिया गया है। भारी वाहनों को शहर के बाहर रोका जाएगा। गीताप्रेस में बुलाए गए अतिथि हार्बर्ट बांध के रास्ते उत्तरी गेट तक पहुचेंगे।
काशी में ऐसा है पीएम मोदी का कार्यक्रम
- वाजिदपुर में शाम को जनसभा को करेंगे संबोधित, बरेका गेस्ट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम
- पांच लाख लाभार्थियों को सौंपेंगे पीएम आवास की चाबी, लांच करेंगे पीवीसी आयुष्मान कार्ड
- 1.25 लाख लोगों को पीएम स्वनिधि ऋण जारी करने के कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ
- 12120.24 करोड़ की लागत वाली 29 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास
- भाजपा के पार्षद, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे टिफिन बैठक
पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी
पीएम मोदी (PM Modi) वाराणसी से पहले दोपहर 2:15 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल होने के साथ वह पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री ने गुरुवार शाम गोरखपुर पहुंचकर पीएम के आगमन संबंधी तैयारी परखीं।
Comments (0)