Supreme Court को आज दो नए जज मिल गए। शुक्रवार को CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने प्रशांत मिश्रा और केवी विश्वनाथन को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के न्यायाधीश की शपथ दिलाई। बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से गुरुवार को अधिवक्ताओं की नियुक्ति को मंजूरी देने के बाद न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ अधिवक्ता केवी विश्वनाथन ने आज शपथ ली।
अर्जुन मेघवाल ने ट्विटर पर पुष्टि की
इससे पहले केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने ट्विटर पर न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ अधिवक्ता केवी विश्वनाथन की नियुक्ति की पुष्टि की। भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा केंद्र को उनके नामों की सिफारिश की गई थी। न्यायमूर्ति मिश्रा वर्तमान में आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में 34 न्यायाधीशों की स्वीकृत क्षमता है और वर्तमान में यह 32 के साथ काम कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट के दो न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी और एमआर शाह हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं।
चार और रिक्तियां होगी
कॉलेजियम ने मंगलवार (16 मई) को विश्वनाथन और मिश्रा के नामों की सिफारिश करते हुए कहा कि जुलाई के दूसरे सप्ताह तक चार और रिक्तियां होने जा रही हैं और न्यायाधीशों की कामकाजी ताकत में और कमी आएगी।
ये भी पढ़े- Bihar: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बिहार पुलिस ने काटा चालान, जानें क्या है मामला
Comments (0)