नई दिल्ली। भाजपा और आम आदमी पार्टी की लड़ाई में दिल्ली का पारा चढ़ा हुआ है। एक ओर सीएम की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए आप कार्यकर्ता पीएम आवास का घेराव करने निकले है वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता और कार्यकर्ता दिल्ली में सीएम केजरीवाल से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि, 'अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना होगा।' उत्पाद शुल्क नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने सीएम को गिरफ्तार किया था।
ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर सीएम ने इस्तीफा नहीं दिया था बल्कि जेल से ही सरकार चलाने का निर्णय लिया था। सीएम केजरीवाल ने ईडी की कस्टडी में रहते हुए दो आदेश भी पारित कर दिए हैं। एक आदेश स्वास्थ और दूसरा आदेश जल विभाग से जुड़ा है। ईडी की कस्टडी से आदेश पारित करने पर बीजेपी ने विरोध किया था।
ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर सीएम ने इस्तीफा नहीं दिया था बल्कि जेल से ही सरकार चलाने का निर्णय लिया था।
Comments (0)