यूपी में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला-बदला नजर आ रहा है। मंगलवार को प्रदेश के कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। कुशीनगर में तेज हवा और गरज चमक के साथ कुछ इलाकों में ओले भी पड़े। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। बुधवार को भी नोएडा, गाजियाबाद समेत कुछ हिस्सों में सुबह से बादल छाए है। मौसम विभाग की मानें तो आज भी कई जिलों में बारिश की संभावना है। आने वाले दो से तीन दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।
मौसम केंद्र लखनऊ द्वारा जारी किए गए अलर्ट जारी के मुताबिक, 24-26 मई के दौरान इस मौसम तंत्र का प्रभाव प्रदेश में सर्वाधिक होने के कारण ज्यादातर हिस्सों में बिजली, आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि होने के भी आसार हैं। 24 मई यानी आज पश्चिमी यूपी के अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। जबकि पूर्वी यूपी के लिए कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
यूपी में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला-बदला नजर आ रहा है। मंगलवार को प्रदेश के कुछ जिलों में तेज
Comments (0)