देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कहीं शीतलहर, कहीं बर्फबारी, तो कहीं घना कोहरे का सितम जारी है। शीतलहर का असर ज्यादा है, इसलिए लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। लोग सड़कों पर अलाव जलाकर बैठे हैं और बुजुर्ग घरों में कैद हो गए हैं। सर्दी के सितम को देखते हुए कई राज्यों ने अपने यहां स्कूलों में छुट्टियां कर दी हैं।
शीतकालीन अवकाश की घोषणा
हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश में प्राइमरी स्कूल पहले ही बंद कर दिए गए हैं। अब दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 8वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने शिक्षा विभाग के नए आदेश की पुष्टि की और बताया कि DM के निर्देश पर नोटिफिकेशन जारी करके 8वीं तक के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है।
दिल्ली-जम्मू कश्मीर में भी स्कूल बंद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। इन स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा पहले ही कर दी गई थी। अब 8वीं तक के स्कूल बंद रखने की घोषणा की गई है और यह आदेश 5 जनवरी तक लागू रहेंगे। 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुले रहेंगे, लेकिन इन चारों कक्षाओं के बच्चों को 9 बजे स्कूल बुलाया गया है।
12वीं तक स्कूल बंद ही रहेंगे
9 बजे से पहले अगर किसी स्कूल ने छात्रों को बुलाया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर, दिल्ली में भी 15 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। यहां प्राइमरी से लेकर 12वीं तक स्कूल बंद ही रहेंगे। जम्मू कश्मीर 5वीं तक के स्कूल 10 दिसंबर से ही बंद हैं। 12वीं तक के स्कूल 16 दिसंबर को बंद कर दिए गए थे। चिल्ला कलां और भारी बर्फबारी के कारण यहां स्कूल 28 फरवरी तक बंद ही रहेंगे।
इन राज्यों में भी बंद हैं स्कूल
झारखंड में सरकारी स्कूल 6 जनवरी 2025 को खोले जा सकते हैं। मध्य प्रदेश में 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। मौसम के अलर्ट के मुताबिक राज्य सरकारें स्कूल बंद करने का टाइम बढ़ा सकती हैं।
Comments (0)