TMC Leader Killed: पंचायत चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में हिंसा फिर से शुरू हो गई है। टीएमसी पंचायत सदस्य के परिवार सहित शीतलकुची में तीन व्यक्तियों की हत्या के बाद नदिया जिले के हांसखाली में तृणमूल नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
चाय की दुकान पर बैठे थे तृणमूल नेता
मृतक (TMC Leader Killed) का नाम आमोद अली विश्वास बताया जा रहा है। वह नदिया के हांसखाली थाने के रामनगर बड़ा चौपरिया तृणमूल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष थे। तृणमूल नेता आम दिनों की तरह शुक्रवार सुबह बाजार पहुंचे थे। वह रोज की तरह आज भी चाय की दुकान पर बैठे थे। अचानक मोटरसाइकिल पर सवार आठ से दस लोग चाय की दुकान के सामने आ गए। सबके चेहरों पर कपड़ा लिपटा हुआ था। उन्होंने अचानक आमोद अली पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोली लगते ही तृणमूल नेता जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हत्याकांड से मचा हड़कंप (TMC Leader Killed)
इससे पहले कि चश्मदीद कुछ समझ पाते अपराधी भाग निकले। खबर मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। इस हत्याकांड से हड़कंप मच गया है। इस संबंध में तृणमूल सांसद शांतनु सेन ने कहा, "विपक्ष की शह पर राज्य में अशांति का माहौल बनाया जा रहा ह।" बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा, "तृणमूल के दौर में उपद्रवियों द्वारा अनर्गल हिंसा हो रही है। ये उसके फल हैं।" आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का ऐलान कुछ ही दिनों में होने वाला है। पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में और हिंसा की आशंका है।
खुद को PMO अधिकारी बताने वाला Kiran Patel गुजरात पुलिस की हिरासत में, पहले से दर्ज हैं 3 केस
Comments (0)