Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। पहलवानों ने अब विरोध का एक महीना पूरा होने को चिह्नित करने के लिए 23 मई को इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकालने का फैसला लिया है। साक्षी मलिक जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के प्रतिनिधि के रूप में महम के चौबीसी चबूतरा पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि 29 दिनों से धरना जारी रहने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
साक्षी मलिक ने खाप पंचायत से मदद की करी अपील
रविवार (21 मई) को सभी खापों की महापंचायत विरोध की आगे की रणनीति बनाने के लिए एकत्रित हुई है। इस महापंचायत में साक्षी मलिक (Wrestlers Protest) और उनके पति पहलवान सत्यव्रत कादियान भी पहुंचे हैं। खाप पंचायत में अधिकतर महिलाएं पहुंच रही हैं। साक्षी ने खाप के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि उन्हें विशेष मदद की जरूरत है।लगभग एक महीना हो गया है और कोई न्याय नहीं दिया गया है। पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर पहलवानों की अगली रणनीति तय करने के लिए सभी खाप पंचायतों के सदस्यों वाली 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
खाप पंचायत से कैंडल मार्च में आने का किया निवेदन
साक्षी ने मांग की कि बृजभूषण शरण सिंह को फेडरेशन से निकाला जाए। वह खिलाड़ियों के मेडल को 15 रुपये का बता रहा है। उसके ऐसे बयान उसकी मानसिकता पर सवाल खड़े करते हैं। साक्षी ने कहा कि खाप पंचायत के सभी लोग कैंडल मार्च में आएं और हमारा साथ दें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को यह लड़ाई शांति से लड़नी है।
पहलवानों ने सरकार को दी थी चेतावनी
इससे पहले शनिवार को विनेश फोगाट ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हमारे बुजुर्ग बड़ा फैसला ले सकते हैं। जो देश के हित में नहीं होगा। यह देश को नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन 13 महीने तक चला तो देश को नुकसान हुआ। अगर ऐसा ही कोई और आंदोलन होता है तो निश्चित तौर से देश को नुकसान होगा।
Read More: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से नीतीश कुमार ने की मुलाकात
Comments (0)