भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने राज्य के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की (Covid 19 India)। बैठक में कहा गया कि भारत में सात राज्यों में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। जिन राज्यों में कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं उनमें केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और हरियाणा शामिल हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में 6050 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए। जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 28303 हो गई है।
तैयारियों की ली समीक्षा
मनसुख मंडाविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से 10 और 11 अप्रैल को सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित करने को कहा। साथ ही राज्य के अधिकारियों को 8 और 9 अप्रैल को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा करने के लिए भी कहा गया है। मनसुख मंडाविया ने सभी से सतर्क रहने को कहा। उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। हमें भ्रम से बचना होगा। और साथ ही कोरोना की जांच और जीनोम सीवेंक्सिंग को भी बढ़ाना होगा।
मनसुख मंडाविया का बयान (Covid 19 India)
बैठक से पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश में COVID-19 की मौजूदा स्थिति पर बात करते हुए कहा था कि, हमें सतर्क रहने की जरूरत है लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में जो ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट देश में चल रहा है उसमें अस्पताल में भर्ती होने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना में इजाफे को लेकर जताई चिंता, स्वास्थ्य मंत्रियों संग बिठाई बैठक
Comments (0)