पीएम मोदी ने सोमवार को मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की। केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच हुई इस मीटिंग को अहम माना जा रहा है। ये बैठक दिल्ली में स्थित प्रगति मैदान में हुई। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल रहे।
इस मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि मंत्रिपरिषद के साथ एक सार्थक बैठक, जहां हमने विभिन्न नीतिगत मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने बैठक से जुड़ी फोटो भी शेयर कीं। इस मीटिंग में भारत की आजादी के 100 साल पूरे होने पर 2047 तक के रोडमैप पर चर्चा की गई। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा की गई।
पीएम मोदी ने सोमवार को मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की। केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच हुई इस मीटिंग को अहम माना जा रहा है। ये बैठक दिल्ली में स्थित प्रगति मैदान में हुई। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल रहे।
Comments (0)