Jaipur: राजस्थान (Rajasthan Election 2023) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच कौन होगा चुनावी चेहारा? कांग्रेस ने इसे लेकर 6 जुलाई को बड़ी बैठक बुलाई थी। कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। इस बैठक के बाद जो सबसे बड़ा फैसला आया वो यह है कि पार्टी बिना सीएम चेहरे के चुनावी रण में उतरेगी।
पायलट ने कहा- सब मिलकर काम करेंगे
राजस्थान (Rajasthan Election 2023) के लेकर कांग्रेस के इस फैसले को सचिन पायलट की पहली जीत मानी जा रही हैं। और गहलोत के लिए सख्त संदेश की तरह देखा जा रहा है। बैठक के बाद सचिन पायलट कांग्रेस मुख्यालय से निकले तो सभी मुद्दों पर सार्थक, व्यापक और अहम चर्चा की बात कही। पालट ने कहा कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए संगठन, मंत्री और विधायक मिलकर काम करेंगे। इससे ज्यादा पायलट ने कुछ कहा नहीं, लेकिन उनके चेहरे की मुस्कान बता रही थी कि बैठक के नतीजे उनके लिए जीत के पहले की कदम की ओर रहे होंगे।
बिना सीएम फेस चुनाव लड़ेगी कांग्रेस- केसी वेणुगोपाल
बता दें कि कांग्रेस (Rajasthan Election 2023) के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राजस्थान चुनाव में बिना सीएम फेस के उतरने का ऐलान किया। उन्होंने ये भी जोड़ा कि चेहरा आगे करके चुनाव लड़ना पार्टी की परंपरा नहीं रही है। ऐसा तब है जब कांग्रेस ने अभी कुछ ही दिन पहले छत्तीसगढ़ को लेकर हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था।
Comments (0)