महाराष्ट्र में NCP नेता अजित पवार और 8 अन्य विधायकों का शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद से ही राज्य की राजनीति में भूचाल सा आ गया हैं। जहां विपक्ष बीजेपी और पीएम मोदी को घेरने में लगे हुए हैं। इसी सब के बीच राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति को तमाशा करार दिया है। सिब्बल ने कहा कि, कानून भी इसकी इजाजत देता है।
महाराष्ट्र की राजनीति पर सिब्बल को ट्वीट
NCP के सीनियर नेता अजित पवार ने रविवार को NCP से बगावत कर दी थी। जिसके कारण पार्टी दो गुट में बट गई हैं। एक गुट चाचा शरद पवार का और दूसरा अजित पवार का। इसी बीच राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने ट्ववीट कर लिखा कि, महाराष्ट्र की राजनीति, यह कोई लोकतंत्र नहीं हैं बल्कि तमाशा बन गया हैं और कानून भी इसकी इजाजत दे रहा है। यह केवल सत्ता के बारे में है न कि, लोगों के बारे में।शरद पवार सक्रिय राजनीति से कब संन्यास लेंगे
वहीं NCP नेता अजित पवार ने बुधवार को कहा था कि, वह मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रखते हैं। इसके साथ ही उन्होंने NCP प्रमुख शरद पवार पर तंज करते हुए कहा कि, अपने चाचा से पूछा कि, वह सक्रिय राजनीति से कब संन्यास लेंगे। राकांपा में विभाजन के बाद आधे से भी कई ज्यादा विधायक अजित पवार के समर्थन में आ चुके हैं।Read More: लालू यादव ने दी PM मोदी को धमकी, बोले - जब तू ना रहबा तब का होई...
Comments (0)