महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दावा किया कि, उन्हें बीजेपी में शामिल होने और तत्कालीन महा विकास अघाड़ी सरकार को गिराने का ऑफर दिया गया था। उन्होंने कहा कि, कथित प्रस्ताव 2 साल पहले आया था और वह भी तब जब उन्हें कथित भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेजा गया था। देशमुख ने कहा कि, अगर मैंने उस ऑफर को स्वीकार कर लिया होता, तो एमवीए सरकार बहुत पहले ही गिर गई होती, लेकिन मैंने इसे अस्वीकार कर दिया और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कार्रवाई का सामना किया।
मुझे एमवीए सरकार गिराने का था ऑफर
आपको बता दें कि, इससे पहले भी महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों के खुलेआम दुरूपयोग की बात करते हुए इसी तरह का दावा किया था। वहीं शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि, वह देशमुख द्वारा किए गए दावे से अवगत हैं और इसी तरह की पेशकश अन्य एमवीए नेताओं को भी की गई थी, लेकिन वे बीजेपी के दबाव में नहीं झुके।
अनिल देशमुख के बयान पर बीजेपी को पलटवार
वहीं पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सिरे से खारिज कर दिया और उन्हें याद दिलाया कि, वह केवल जमानत पर जेल से बाहर हैं। वहीं आगे बीजेपी नेता ने चेताते हुए कहा कि, अदालत ने स्वास्थ्य के आधार पर उन्हें जमानत दी है। मामले की सुनवाई अभी भी जारी है और उनका बयान अदालत की अवमानना के समान है। अगर वह इस तरह के बयान देना जारी रखते हैं, तो हम अदालत में शिकायत करेंगे। देशमुख कथित भ्रष्टाचार और मनी-लॉन्ड्रिंग के मामलों में लगभग 13 महीने तक जेल में रहे।
written By- DURGESH VISHWAKARMA
Comments (0)