पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन को लेकर जापान के हिरोशिमा के दौरे (PM MODI MEETS ZELENSKYY)पर हैं। इसी बीच आज हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई।इस दौरान पीएम मोदी(PM MODI MEETS ZELENSKYY) ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर जेलेंस्की से कहा कि यह हमारे लिए मानवीय मूल्यों का मुद्दा है। इसके समाधान के लिए भारत और निजी रूप से हमसे जो कुछ हो सकता है वे हम अवश्य करेंगे। दोनों नेताओं के बीच पिछले साल फरवरी में शुरू हुई रूस-यूक्रेन लड़ाई के बाद पहली मुलाकात है।
पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच मुलाकात दोनों देशों के वरिष्ठ राजनयिकों के बीच कई बैठकों के बाद हुई है। बता दें कि यूक्रेन की प्रथम उप विदेश मंत्री एमिन झापरोवा ने पिछले महीने ही भारत का दौरा किया था।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भी जी7 शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए जापान के निमंत्रण पर आए हुए हैं। जो इस शक्तिशाली समूह की अभी अध्यक्षता कर रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद के सचिव ओलेक्सी डेनिलोव ने कहा कि जेलेंस्की शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वहां महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय होंगे, ऐसे में वहां अपने हितों की रक्षा के लिए उनकी मौजूदगी जरूरी होगी।
READ MORE:Assembly elections: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा निर्वाचन, आज दी जाएगी ट्रेनिंग
Comments (0)