प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 को लेकर राज्य की योगी सरकार की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओं से साधु-संत बेहद खुश हैं। अग्नि अखाड़ा के सचिव ने बताया है कि, प्रयागराज कुंभ की व्यवस्था देखकर वो लोग बहुत ख़ुश हैं, जितना सोचा था उससे बढ़िया इंतज़ाम हो रखे हैं। सचिव ने आगे कहा कि, सनातन को मजबूत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद।
कटोगे तो बटोगे का संत समाज ने समर्थन किया
अग्नि अखाड़ा के महंत ने कहा कि, मुस्लिम समाज के लोगों को मेला क्षेत्र में न बुला के अखाडा परिषद ने ठीक किया है। महंत ने आगे कहा कि, लोगो को इनके यहां से न सामान लेना चाहिए न ही कोइ गतिविधि में शामिल होना चाहिए। इसके साथ ही सीएम योगी के नारे कटोगे तो बटोगे का संत समाज ने ज़बरदस्त समर्थन किया है।
अग्नि अखाड़े की ये है मान्यता
मान्यता है कि, अग्नि अखाड़े में धर्म ध्वज के बाद अग्नि जो जलाई जाती है वो पूरे कुंभ भर ऐसे ही जलती है। लगातार बगैर किसी माचिस के और कुंभ की समाप्ति पर अखाड़ इनको अपने मूल अखाड़े में ले जाता है।
भगवान शिव को समर्पित किया बांया हाथ
वहीं प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 में एक ऐसे संत है जिन्होंने अपना बांया हाथ भगवान शिव को समर्पित कर दिया है। पिछले 9 सालों से इन संत ने अपना बांया हाथ लगातार उठा के रखा हुआ है और वो इससे कोई दूसरा काम ही नहीं करते हैं, बल्कि इस साधना से वो भोलेनाथ क़ो अपनी भक्ति बताते हैं।
महंत के सिर पर 45 किलो की रुद्राक्ष माला
एक और महंत सवा लाख रुद्राक्ष वाले बाबा करीब 6 सालों से अपने सिर पर 45 किलो की रुद्राक्ष माला रखे हुए हैं और इसी के ज़रिये वो अपनी तप और साधना करते हैं।
कुंभ में पहुंची कई महिला संन्यासी
एक आवाहन अखाड़े में एक महिला संत ने बताया कि, वह गुजरात से आई हैं। महिला संत ने कहा कि, महिलाओं के लिए भी संन्यासी जीवन बहुत ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि, महिलाओं और लड़कियों क़ो सेल्फी के लिए कुंभ नहीं आना चाहिए। दूसरी महिला संन्यासी जूना अखाड़े की अर्चना गिरी हैं। अर्चना ने कहा कि, वह सीएम योगी के कार्यों से बेहद खुश हैं।
Comments (0)