फर्जी वोटिंग रोकने इलेक्शन कमीशन नई तकनीक का सहारा लेगा।चुनाव आयोग EVM में(Election Commission plan) कैमरे लगाने और ऊंगली में स्याही के लिए लेजर प्रणाली पर काम कर रहा हैं।आयोग इलेक्ट्रॉनिक वोटर मशीन पर कैमरा फीड करने (Election Commission plan) पर विचार कर रहा हैं। कमीशन का मानना हैं कि ईवीएम में लगा कैमरा दोबारा वोटिंग करने पहुंचे। व्यक्ति को एआई तकनीक से पहचानकर चुनाव अधिकारी को अलर्ट भेज देगा। इसे कोई भी मतदाता दोबारा मतदान नहीं कर पायेगा और वह चुनाव कर्मियों के पकड़ में आ जायेगा। इसी तरह आयोग मैनुअल तरीके से उंगलियों में स्याही लगाने के नियम बदलने वाली हैं। इसके लिए लेजर प्रणाली पर काम चल रहा हैं। लेजर तकनीक से हेराफेरी रुकेगी। क्योंकि, नाखून पर लेजर स्पॉट बनने के बाद अगर व्यक्ति फिर वोटिंग को आता है तो पकड़ा जाएगा।
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि इसी साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, इनमे मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना शामिल हैं। इसके ठीक बाद लोकसभा चुनाव भी कराये जानें हैं। ऐसे में आयोग की योजना हैं कि पांच राज्यों में अगर यह प्रयोग सफल रहा तो आगे के चुनावों में भी इसे पूरी तरह लागू कर दिया जायेगा।
Comments (0)