माफिया से राजनेता बने मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात मौत हो गई। मुख्तार की बांदा जेल में शाम को तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुख्तार 2005 से जेल में बंद था। मेडिकल कॉलेज के आसपास कड़ी सुरक्षा की गई। अस्पताल के अंदर किसी को भी नहीं जाने दिया जा रहा है। पूर्व सांसद मुख्तार अंसारी आईसीयू में भर्ती थे। डीएम और एसपी खुद हालात का जायजा लेने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। इधर, मुख्तार अंसारी का पूरा परिवार गाजीपुर से बांदा के लिए रवाना हो गया है। मऊ, गाजीपुर और बांदा में धारा 144 लागू कर दी गई है।
माफिया से राजनेता बने मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात मौत हो गई। मुख्तार की बांदा जेल में शाम को तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Comments (0)