भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता सुवेंदु अधिकारी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल में अवैध पटाखों से जुड़े विस्फोटों को लेकर राज्य की सीएम ममता सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, बंगाल की हालत यूक्रेन से भी ज्यादा खराब है। आपको बता दें कि, सुवेंदु अधिकारी का बयान हाल ही में प्रदेश में हुए एक और धमाके के बाद आया है।
बीजेपी नेता का ममता सरकार पर निशाना
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने आगे राज्य की ममता सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, पश्चिम बंगाल की हालत यूक्रेन से भी खराब है। यूक्रेन में उतने धमाके नहीं हो रहे जितने बंगाल में हो रहे है। उन्होंने आगे कहा कि, भले ही वहां स्थिति थोड़ी शांत हो गई हो लेकिन अब बंगाल में विस्फोट हो रहे हैं।
एक हप्ते में हुए 3 विस्फोट
आपको बता दें कि, हाल ही में एक विस्फोट बंगाल के बीरभूम जिले में एक स्थानीय टीएमसी नेता के घर में हुआ। ठीक ऐसा ही 1 विस्फोट दक्षिण 24 परगना जिले में हुआ था, जिसमें एक परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई थी। वहीं इन दोनों विस्फोट के पहले 16 मई को पूर्वी मेदिनीपुर में एक बड़ा धमाका हुआ था, जिसमें 12 लोगों की मौत हुई थी।
बीजेपी नेता ने घोटालों पर सरकार को घेरा
बीजेपी के सीनियर नेता अधिकारी ने विस्फोट के साथ ही 26 मई को टीएमसी नेता और ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को लेकर भी बात की। आपको बताव दें कि, बनर्जी ने शिक्षक भर्ती के मामले CBI और ED की जांच को मंजूरी देने के कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सुवेंदु अधिकारी ने आगे कहा कि, कानून सबके लिए बराबर है लेकिन मेरा आरोप CBI और ED पर है कि, उन्होंने शारदा चिटफंड घोटाले में ममता बनर्जी को छोड़ दिया है और उनके भतीजे (अभिषेक बनर्जी) को कोयला और गाय तस्करी के मामले में छोड़ दिया है।
written By- DURGESH VISHWAKARMA
Comments (0)