उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह इन दिनों अपने दिल्ली दौरे पर है। अपने दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने मंगलवार को पीएम आवास पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में समान नागरिक संहिता (UCC) समेत अन्य मुद्दो पर चर्चा हुई।
यूसीसी का अंतिम ड्राफ्ट अभी तक नहीं मिला है: धामी
देश में यूसीसी को लेकर चल रहीं खिंचतान के बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (4 जुलाई) को पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम के साथ उत्तराखंड यूसीसी ड्राफ्टिंग कमेटी की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई भी मौजूद रही।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उत्तराखंड के सीएम ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि अभी तक उन्हें यूसीसी का फाइनल ड्राफ्ट नहीं मिला है। धामी ने कहा कि, “हमें यूसीसी की ड्राफ्टिंग कमेटी से ड्राफ्ट पूर्ण रूप में नहीं मिला है, हम किसी भी प्रकार की देरी नही करेंगे लेकिन कोई जल्दबाजी भी नहीं करेंगे।”
बता दें कि धामी ने यूसीसी को लेकर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी।
चारधाम यात्रा पर भी की चर्चा
पीएम से मुलाकात कर पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ के हालात और आगामी चारधाम यात्रा पर भी चर्चा की। धामी ने कहा कि, “पीएम ने आश्वासन दिया है कि वह जोशीमठ में प्रभावित लोगों के लिए सहायता प्रदान करेंगे।” धामी ने बताया कि चारधाम यात्रा चल रही है और अब तक 34 लाख तीर्थयात्री यात्रा कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि आज से कांवर यात्रा शुरु हो गई है और इस सिलसिले में भी उन्होंने पीएम मोदी से चर्चा की है।
Read More: SCO Summit 2023: पीएम मोदी ने की एससीओ सम्मेलन की मेजबानी, बिना नाम लिए पड़ोसी मुल्कों पर साधा निशाना
Comments (0)