देश में एक बार फिर कोरोना वायरस अपना कहर बरसा रहा है। एक तरफ लोग क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी की तैयारी में लगे हुए हैं तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस सेलिब्रेशन पर पानी फेरने में लगा हुआ है। कई देशों में एक बार फिर कोरोना वायरस के केसों में इजाफा देखने को मिल रहा है। कोविड धीरे-धीरे भारत के कोने-कोने तक पहुंच रहा है। एक राज्य से दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण पहुंच रहा है। साथ ही नए केस भी बढ़ रहे हैं। इस बीच भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 656 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोविड से संक्रमित एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है।
देश में एक बार फिर कोरोना वायरस अपना कहर बरसा रहा है। एक तरफ लोग क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी की तैयारी में लगे हुए हैं तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस सेलिब्रेशन पर पानी फेरने में लगा हुआ है।
Comments (0)