NCP के नेता अजित पवार के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने के बाद पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि, राकांपा के मौजूदा घटनाक्रमों का विपक्षी दलों की एकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि, इस घटनाक्रम के बाद उनके पिता और NCP चीफ शरद पवार का कद और बढ़ेगा। हमारी पार्टी की विश्वसनीयता में भी और इजाफा होगा।
9 विधायक एक पार्टी नहीं हो सकते हैं
NCP नेता सुले ने यह भी कहा कि, अजित पवार के भिन्न विचार हो सकते हैं, लेकिन वह अपने बड़े भाई से कभी नहीं लड़ सकतीं और हमेशा एक बहन की तरह उनसे प्रेम करेंगी। उन्होंने आगे कहा कि, मैं NCP के साथ हूं और शरद पवार NCP का चेहरा हैं। सुले ने आगे कहा कि, नई उम्मीद के साथ हम लड़ेंगे, पार्टी को दोबारा बनाएंगे और महाराष्ट्र की जनता की सेवा करेंगे। NCP की कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि, 9 विधायक एक पार्टी नहीं हो सकते हैं। इन 9 विधायकों ने प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी और उनके खिलाफ भी पार्टी कार्रवाई करेगी।
अब मैं काफी परिपक्व हो गई हूं - सुले
NCP की सीनियर नेता और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुले ने आगे पत्रकारों से चर्चा में कहा कि, 2019 में जब अजित पवार पहली बार देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली अल्पकालिक सरकार का हिस्सा बने थे, तब से अब तक वह पार्टी की जिम्मेदारियों को लेकर काफी परिपक्व हो गई हैं।
Comments (0)