केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि, चिराग पासवान पीएम मोदी के आमंत्रण पर NDA में आए हैं, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। पशुपति ने आगे कहा कि, मैं चाहता हूं कि, इस गठबंधन में वोट का बंटवारा न हो। हमारी लड़ाई चिराग पासवान से तब हुई थी जब 2020 में बिहार में विधानसभा का चुनाव हो रहा था। हम कह रहे थे कि, हम एनडीए गठबंधन के पार्ट हैं।
मैं बीजेपी का हनुमान हूं - पशुपति पारस
शुपति पारस ने इस दौरान यह भी कहा कि, NDA गठबंधन से चुनाव जीतकर मैं भी आया आप भी आए। हम छह में से पांच सांसदों की राय थी कि हम एनडीए गठबंधन के तहत विधानसभा का चुनाव लड़ें। उस समय चिराग पासवान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, संसदीय बोर्ड के नेता थे. इस हैसियत से उन्होंने हमारी बात अनसुनी की। उन्होंने आगे यह भी कहा कि, मैं भारतीय जनता पार्टी का हनुमान हूं।
मैंने जब तक मैं राजनीति में रहूंगा, NDA गठबंधन के साथ रहूंगा
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि, चिराग पासवान के NDA में वापस आने से मुझे कोई दिक्कत नहीं है। पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA सबसे बड़ी पार्टी है। उन्होंने आगे कहा कि, मैं 2014 से NDA में हूं। मैंने जब तक मैं राजनीति में रहूंगा, NDA गठबंधन के साथ रहूंगा। पशुपति पारस ने कहा कि, मैं चाहता हूं कि, इस गठबंधन में वोट का बंटवारा न हो।
Comments (0)