New Delhi: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों पर आपत्ति जताई थी। हालांकि, उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस ने निजी बताया है तो वहीं बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया देखी गई है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, "कांग्रेस के सहयोगियों ने राहुल गांधी के पागल विचारों को खारिज कर दिया।"
पवार ने की हिंडनग्रुप की आलोचना
NDTV को दिए गए इंटरव्यू के दौरान शरद पवार ने राहुल गांधी के द्वारा कारोबारी घरानों को निशाना बनाने की बात पर असहमति जताई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई पार्टियां इस तरह के पैंतरे अजमाते रही हैं।
शरद पवार ने इस दौरान अदाणी समूह के समर्थन में भी दिखे और हिंडनग्रुप की आलोचना भी की। उन्होंने कांग्रेस द्वारा की जा रही हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर जेपीसी जांच मांग को लेकर कहा कि वह अपने महाराष्ट्र के सहयोगी के विचारों का समर्थन नहीं करते हैं। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति इस मुद्दे पर पहले ही पड़ताल कर रही है।
अदाणी ग्रुप को लेकर कही ये बात
शरद पवार (Sharad Pawar) ने आगे ये भी कहा "ऐसा लगता है जैसे हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अदाणी समूह को निशाना बनाने की कोशिश की गई है। किसी ने कोई बयान दिया और इससे देश में हंगामा मच गया। इस तरह के पैंतरे राजनीतिक पार्टियां पहले भी आजमाते रही हैं। वो बात अलग है कि इस बार इस मुद्दे को जरूरत से ज्यादा महत्व दिया गया। दरअसल, यह सोचने की जरूरत थी कि किसने यह मुद्दा उठाया है?'
उन्होंने आगे कहा "रिपोर्ट देने वाले का नाम हमने सुना नहीं था। कभी भी तरह के मुद्दे उठाए जाते हैं, जिनसे देश में हंगामा मचता है, तो उनकी कीमत भी चुकानी पड़ती है। यह हमारी आर्थिकी को किस तरह प्रभावित करता है? हम इन बातों की अनदेखी नहीं कर सकते और ऐसा लगता है कि यह सब निशाना बनाने के लिए किया गया।"
जयराम रमेश ने इसे बताया नीजी विचार
वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ये उनके अपने निजी विचार हैं, लेकिन समान विचारधारा वाले 19 विपक्षी दल मानते हैं कि प्रधानमंत्री से जुड़ा अदाणी समूह का मुद्दा वास्तविक और बहुत गंभीर है।
Read More- इतिहास की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है 8 अप्रैल, आज ही के दिन दी गई थी Mangal Pandey को फांसी
Comments (0)