जी-20 की अध्यक्षता का मौका इस साल भारत को मिला है। इससे(CHAIRMANSHIP OF G-20) पहले देश के विभिन्न हिस्सों में विदेश मेहमानों के साथ बैठकों का दौर जारी है। खबर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से है, जहां 22 से 24 मई तक जी-20 पर्यटन कार्य समूह सम्मेलन का आयोजन होगा। इसके लिए (CHAIRMANSHIP OF G-20)रविवार से विदेशी मेहमान पहुंचना शुरू हो जाएंगे।
नहीं आएंगे चीन और तुर्किये
जी-20 पर्यटन कार्यसमूह सम्मेलन में भाग लेने के लिए 63 विदेशी प्रतिनिधियों के श्रीनगर आने की उम्मीद है। रविवार को इनका पहुंचना शुरू हो जाएगा। चीन और तुर्किये के प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। दोनों में इसमें भाग लेने के लिए मना कर दिया है।सऊदी अरब, इंडोनेशिया और मिस्त्र के प्रतिनिधियों की मौजूदगी को लेकर भी अभी असमंजस बना हुआ है। 22 से 24 मई तक चलने वाले सम्मेलन के अंतिम दिन बुधवार को विदेशी मेहमानों को श्रीनगर के कुछ चिन्हित क्षेत्रों के दौरे पर ले जाया जा सकता है, ताकि वह खुद कश्मीर के हालात की वास्तविकता को समझ सकें।जी-20 पर्यटन कार्यसमूह का तीसरा और अंतिम सम्मेलन श्रीनगर में डल झील के किनारे स्थित शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। सम्मेलन की तैयारियों से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।पहले दिन दो केंद्रीय मंत्रियों के भी शामिल होने की उम्मीद है। दूसरे दिन केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी और पीएमओ में मंत्री डॉ. जितेंद्र सिह सम्मेलन में भाग ले रहे प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।
Comments (0)