जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा हादसा हो गया है। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में शनिवार को भारतीय सेना का एक वाहन खाई में गिर गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो जवानों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि कई बुरी तरह जख्मी हैं। हादसे की सूचना मिलते ही, रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। फिलहाल खाई से जवानों को बचाने का कार्य जारी है।
कब-कहां हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, यह हादसा जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में हुआ है। आज यानी शनिवार की दोपहर सेना की एक गाड़ी वुलर व्यू पॉइंट से नीचे गिर गई। गाड़ी गहरी खाई में गिर पड़ी, जिससे 2 जवानों की जान चली गई। वहीं 3 जवान घायल हैं, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
घायल जवानों को श्रीनगर भेजा
बांदीपुरा जिला अस्पताल के मेडिकल सुप्रीडेंट डॉक्टर मसरत इकबाल वानी के अनुसार इस हादसे में 5 लोगों को चोटें आई थीं, जिसमें से 2 जवानों की मौत हो गई और 3 जवानों को काफी चोटें आई हैं। उनकी हालत बेहद गंभीर थी इसलिए उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया है।
क्या इस मामले में है कोई आतंकी एंगल?
फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि यह सिर्फ एक हादसा था या इसमें कोई आतंकी एंगल है। पुलिस इस बात की जांच-पड़ताल में लगी हुई है।
Comments (0)