New Delhi: WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (WFI Election) ने हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात को लेकर चर्चा पर चुप्पी तोड़ी है। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने रेस्लिंग और पॉलिटिक्स से संन्यास ले लिया है।
क्या बोले बृजभूषण सिंह
बृजभूषण ने इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह से अपनी मुलाकात पर कहा कि मुझे जो कुछ भी कहना था, मैंने कल कह दिया। मैंने कुश्ती और कुश्ती से जुड़ी राजनीति से संन्यास ले लिया है। जहां तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने की बात है, भले ही हम मिलें, तो मैं कुश्ती पर चर्चा नहीं करूंगा।
अमित शाह से चर्चा को लेकर तोड़ी चुप्पी
दरअसल, हाल ही में बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात पर कहा कि मैं उनसे मिला भी तो मैं कभी कुश्ती पर चर्चा नहीं करूंगा। संजय सिंह को अपना काम करना चाहिए, मैं अपना काम कर रहा हूं। कुश्ती का मामला सरकार और निर्वाचित महासंघ के बीच है, मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है।
खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ को किया था सस्पेंड
बता दें कि खेल मंत्रालय ने रविवार को WFI यानी भारतीय कुश्ती महासंघ को सस्पेंड कर दिया था। इसके साथ ही नवनिर्वाचित WFI अध्यक्ष संजय सिंह के सभी फैसलों पर भी रोक लगा दी गई थी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह को नंदिनी नगर, गोंडा (यूपी) में अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन संजय सिंह के अध्यक्ष बनने को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे। मलिक ने तो अपने खेल से संन्यास की भी घोषणा कर दी थी।
नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सिंह को भी किया सस्पेंड
उसके बाद केंद्रीय खेल मंत्रालय के फैसले के बाद फेडरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सिंह भी सस्पेंड किया। इस पर बृजभूषण ने कहा था कि पहले दिन से इस मामले में राजनीति हो रही है। संजय सिंह भूमिहार है और मैं राजपूत हूं। हम दोनों लोग सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं। राजनीति को लेकर इस पर बात हो रही है।
'मैं कुश्ती को अलविदा कह चुका हूं'
उन्होंने आगे कहा कि इसमें कांग्रेस और कुछ गैंग शामिल थे। मैं कुश्ती के भरोसे इस जगह पर पहुंचा हूं। मेरा घर अयोध्या में है। नंदिनी नगर में इसलिए तय हुआ क्योंकि और कहीं इतने कम दिन में तैयारी नहीं हो सकती थी। मैं कुश्ती को अलविदा कह चुका हूं। मैंने 12 साल कुश्ती के लिए काम किया। इस दौरान मैंने अच्छा किया है या बुरा। ये मूल्यांकन का विषय है।
Comments (0)