गुलाम नबी आजाद ( Ghulam Nabi Azad ) ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कांग्रेस पर जोरदार वार किया । उन्होंने ( Ghulam Nabi Azad ) कहा कि, मैंने उनके ( पीएम मोदी ) साथ जो किया उसके लिए मुझे मोदी को श्रेय देना चाहिए। वह बहुत उदार थे।
Ghulam Nabi Azad ने की पीएम मोदी की तारीफ
गुलाम नबी आजाद ने आगे बोलते हुए यह भी कहा कि, विपक्ष के नेता के रूप में मैंने उन्हें ( पीएम मोदी ) किसी भी मुद्दे पर नहीं छोड़ा चाहे वह धारा 370 हो या CAA या फिर हिजाब का मुद्दा हो, मेरे कुछ बिल पूरी तरह से फेल हो गए, लेकिन मुझे उन्हें इसका श्रेय देना चाहिए कि, उन्होंने एक राजनेता की प्रकार व्यवहार किया, उसका बदला नहीं लिया।
आजाद से कांग्रेस के जी-23 ग्रुप के नेताओं के बारे में कहा ये बात
जब आजाद से कांग्रेस के जी-23 ग्रुप के नेताओं के बीजेपी से करीबी होने का आरोप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ये बकवास है। अगर जी-23 BJP के प्रवक्ता थे तो उन्हें कांग्रेस ने सांसद क्यों बनाया? उन्हें सांसद, महासचिव और पदाधिकारी क्यों बनाया है? आजाद ने आगे कहा कि, मैं अकेला हूं जिसने पार्टी बनाई है। बाकी लोग अभी वहीं हैं। ये दुर्भावनापूर्ण, अपरिपक्व और बचकाना आरोप है।
ये भी पढ़ें - Salman Khan ने किया रामचरण के साथ लूंगी डांस, ‘किसी का भाई किसी की जान’ के गाने ‘येंतम्मा’ का टीजर हुआ रिलीज
Comments (0)