महाराष्ट्र के बुलढाना में हुए बस हादसे की जांच में बड़ी जानकारी सामने आई है। जांच में पाया गया है कि बस का ड्राइवर नशे की हालत में बस चला रहा था। जिसके चलते ये हादसा हुआ। फॉरेंसिक रिपोर्ट (RFSL) के मुताबिक ड्राइवर दानिश के शरीर में अल्कोहल लिमिट से 30% ज्यादा शराब पाई गई है। जिसके बाद जांच इस नतीजे पर पहुंच सकती है कि इस बस हादसे के लिए ड्राइवर दानिश को ही जिम्मेदार ठहराया जाए। इस हादसे में बस का ड्राइवर दानिश और कंडक्टर अरविंद मारूति जाधव जिंदा बच गए थे। पुलिस दोनों को हिरासत में ले चुकी है और उनसे पूछताछ भी हो चुकी है।
ड्राईवर और कंडक्टर को मिलेगी कड़ी सजा
महाराष्ट्र में 100ml ब्लड में 0.03 या 30MG अल्कोहल की लिमिट है। लेकिन ड्राइवर के खून में 30% ज्यादा शराब पाई गई है। सबूतों के अनुसार जिस वक्त यह हादसा हुआ ड्राइवर नींद में था। अब रिपोर्ट सामने आने के बाद कोर्ट में इसे पेश किया जा सकता है। जिससे आरोपी ड्राइवर और कंडक्टर को कड़ी सजा दिलाई जा सके।
कैसे हुआ था बुलढाना बस हादसा?
महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में एक जुलाई को समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर एक बस के खंभे और डिवाइडर से टकराकर पलट जाने के बाद उसमें आग लगने से 25 यात्रियों की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया था कि नागपुर से औरंगाबाद रूट पर बस पहले लोहे के खंभे से टकराई और नियंत्रण खोने के बाद डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बुलढाना के इस हादसे के बाद पीएम मोदी और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया था और मुआवजे का ऐलान भी किया था।
हादसे के बाद जांच में जुट गई थी पुलिस
इस हादसे के बाद पुलिस ने समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की जांच शुरू कर दी थी। जिसमें वाहनों के पहियों की स्थिति, हवा/नाइट्रोजन दबाव और आपातकालीन खिड़कियों की हालत पर गौर किया जा रहा था। बस में दो चालक तथा परिचालक है या नहीं, वैध दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण कारकों की भी जांच की गई थी।
Read More: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान, बोले - मोदी सरकार ने पिछले 9 साल में सभी क्षेत्रों में किया सराहनीय काम
Comments (0)