महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कथित तौर पर कलंक कहने को लेकर राज्य की राजनीति गरमाई हुई है। बीजेपी उद्धव ठाकरे के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनसे अपनी टिप्पणी वापस लेने की मांग कर रही है। वहीं इस पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि, मैंने तो सिर्फ कलंक कहा है, कलंक शब्द अगर उन्हें इतना बुरा लगा है, तो लोगों के घर ED, CBI भेजकर उन्हें कलंकित करते हैं, उसका क्या है?
देश और महाराष्ट्र का राजनीति का स्तर जो गिरा है
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि, अपने देश और महाराष्ट्र का राजनीति का स्तर जो गिरा है, उसे लेकर लोगों में नाराजगी है। सरकार अब भी राज्य की जनता के सवालों पर ध्यान देती नही दिख रही है। उन्होंने आगे कहा कि, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम तो हो रहा है, लेकिन लोगों के घरों का क्या हाल है, इस पर ध्यान नहीं है। वहीं कलंक वाले बयान पर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि, इसमें इतना लगने जैसा क्या है? आप किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। हसन मुशरिफ, जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, उसी को मंत्रीमंडल में स्थान दे रहे हैं, बगल बैठ रहे हैं, तो दूसरों पर आरोप लगाने का क्या हक है? मैं एक शब्द बोलता हूं तो आपको बुरा लगता है और आप लोग पूरा का पूरा परिवार उजाड़ देते हो।
आज देश की राजनीति आईपीएल जैसी हो गई है
वहीं राज्य की शिंदे सरकार और बीजेपी पार्टी को घेरते हुए पूर्व सीएम उद्धव ने कहा कि, आप कहगेंगे तो पत्थर, आप कहेंगे तो डाकू, आप कहेंगे तो संत, आप तय करने वाले है कौन? आज देश की राजनीति आईपीएल जैसी हो गई है, कौन किस तरफ से खेलता है, पता ही नहीं चलता। वहीं आगे उद्धव ठाकरे से जब राज ठाकरे के साथ आने की संभावना के बारे में पूछा गया, तो वह इस बात को टाल गए।
Comments (0)