पटना - प्रशांत किशोर ( Prashant Kishore) ने पीएम मोदी को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने ( Prashant Kishore ) कहा कि, साल 2013 से पहले पीएम मोदी को यूपी बिहार में कोई जानने वाला नहीं था, लेकिन मेरी चुनावी स्ट्रैटजी की वजह से उनकी देश में पहचान बनी, मेरी बजह से वह पीएम बने। उन्होंने पीएम मोदी की पहचान का पूरा श्रेय लेते हुए यह भी कहा कि, अब बिहार की बारी हैं।
Prashant Kishore जय बिहार-जय बिहार का नारा लगवा रहे हैं
प्रशांत किशोर ने आगे बोलते हुए कहा कि, वह हर जगह जय बिहार-जय बिहार का नारा लगवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, इसका उद्देश्य है कि, बिहार की पहचान बने। जो राज्य के मजदूर, छात्र बाहर जाते हैं उन्हें लोग गाली न दें। आपको बता दें कि, प्रशांत अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए राज्य में सुराज यात्रा निकाल रहे है।
ये भी पढ़ें - संसदीय पैनल ने Lokpal को लेकर किया बड़ा खुलासा, विभाग ने केवल 3 शिकायतों की पूरी की जांच, 90 फिसदी मामलों का क्या?
मेरी वजह से पीएम मोदी को पहचान मिली
प्रशांत किशोर ने कहा कि, पीएम मोदी को पूरे देश में और हर घर तक पहुंचाने के लिए ही उन्होंने साल 2013 के चुनावों से पहले हर-हर मोदी का नारा दिया था। इससे पहले उन्हें (पीएम मोदी) गुजरात के बाहर कोई जानने वाला नहीं था। अब बिहार की बारी है।
बिहार के लोगों का आत्मसम्मान मर गया है
पीके ने कहा कि, अब जरूरत है कि बिहार का गौरवशाली इतिहास याद दिलाया जाए। इसलिए उन्होंने जय बिहार का नारा दिया है। उन्होंने कहा कि, बिहार के लोगों का आत्मसम्मान मर गया है। इसे फिर से जगाने की जरूरत है।‘जय बिहार-जय बिहार’ का नारा बिहार का आत्मसम्मान जिंदा करने का काम करेगा।
ये भी पढ़ें - Godhan Nyay Yojana : गोधन न्याय योजना के अंतर्गत आज सीएम बघेल हितग्राहियों को 5 करोड़ से ज्यादा का करेंगे भुगतान
Comments (0)