हनुमान जयंती पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) दिल्ली सचिवालय स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और उन्होंने वहां पूजा अर्चना की। इसके अलावा उन्होंने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में शिरकत की जहां उन्होंने हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और लोगों के लिए सफलता की कामना की। इसकी तसवीरें दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर पोस्ट की हैं। उन्होंने कहा कि "हनुमान जी की कृपा से आप सभी खूब तरक्की करें, सबका मंगल हो।"
CM Kejriwal ने साझा की तस्वीरें
राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में आज हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। दिल्ली के सीएम (CM Kejriwal) ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दिल्ली सचिवालय स्थित हनुमान मंदिर एवं नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। वीर हनुमान जी की कृपा से आप सभी खूब तरक्की करें, सबका मंगल हो।"
श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दिल्ली सचिवालय स्थित हनुमान मंदिर एवं नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। वीर हनुमान जी की कृपा से आप सभी ख़ूब तरक़्क़ी करें, सबका मंगल हो। pic.twitter.com/LK2cA2Ayxq
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 6, 2023
पूरी दिल्ली में सुरक्षा बल तैनात
हनुमान जयंती पर किसी भी तरह की अशांति या अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी दिल्ली में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। दिल्ली के जहांगीरपुरी मोहल्ले में सुरक्षा का बड़ा दल तैनात किया गया है। जहांगीरपुरी के एच-ब्लॉक की शोभायात्रा स्थगित कर दी गई है। 16 अप्रैल, 2022 को जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्र के दौरान दो समूहों के बीच हिंसा भड़क गई थी, जिसमें एक स्थानीय और आठ पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे।
सदन में विपक्ष का जोरदार हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित
Comments (0)