उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि, उनके (स्वामी प्रसाद) सनातन विरोधी बयानों से न तो हिंदू धर्म कमजोर होगा और न ही भव्य राम मंदिर का निर्माण रुकेगा।
स्वामी प्रसाद की बुद्घि का हरण कर लिया गया है
उप मुख्यमंत्री अपने बयान में आगे कहा कि, जाको प्रभु दारुण दुख दीना, ताकी मति पहले हर लीना...। बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने इशारों-इशारों में ही सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा कि, लगता है कि, उनकी बुद्घि का हरण कर लिया गया है। उनको ये समझ में नहीं आ रहा है क्या बोलना चाहिए क्या नहीं।
ऐसे बयान देकर कोई सनातन को कमजोर नहीं कर सकता
बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने आगे अपने इस बयान में कहा कि, ऐसे बयान देकर कोई सनातन को न कमजोर कर सकता है और न ही मिटा सकता है। न हिंदुत्व को कमजोर कर सकता है और न ही मिटा सकता है और न ही भव्य राम मंदिर के निर्माण को रोक सकता है। आपको बता कि, उप मुख्यमंत्री अयोध्या में हैं और 30 दिसंबर को पीएम मोदी के दौरे तक वहीं रहेंगे।
Comments (0)