लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई है।
एनडीए को मिलेगी 40 की 40 सीटें
दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात सीएम नीतीश के पटना स्थित आवास पर हुई। वहीं, सीएम नीतीश से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा, "बिहार में एनडीए को 40 की 40 सीटें मिलेंगी। इसमें कोई संदेह नहीं है। 2019 में जब हम 3 दल थे तब हमने 40 में 39 सीट जीती थीं और आज की तारीख में हम 5 दल हैं और लोगों में जो उत्साह है ये दर्शाता है कि बिहार में 40 की 40 सीट और देश में जो 400 पार का लक्ष्य है वो हम सरलता से पार कर लेंगे।"
राजद और कांग्रेस गठबंधन से नहीं पड़ता फर्क: सम्राट चौधरी
इधर, राजद और कांग्रेस गठबंधन पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा राजद और कांग्रेस गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ता। बिहार में वो पिछले बार भी लड़े थे और इस बार भी लड़ेंगे लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। एनडीए 40 की 40 सीट जीतेगी।
Comments (0)