जून में थोक महंगाई दर घटकर 8 सालों के निचले स्तर पर आ गई है। जून में थोक महंगाई दर -4.12 फीसदी पर आई है। मई में थोक महंगाई दर -3.8 फीसदी पर रही थी। ये लगातार तीसरा महीना है जब होलसेल महंगाई दर निगेटिव में आई है. थोक महंगाई दर 8 साल के निचले स्तर पर जाने के बाद महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत देखने को मिल सकती है।
वाणिज्य मंत्रालय ने जारी किए आकड़े
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मुख्य रूप से मिनरल ऑयल, खाने-पीने की वस्तुओं, बेसिक मेटल्स, क्रूड पेट्रोलियम और नैचुरल गैस के दामों में गिरावट आई है। इसके अलावा टेक्सटाइल के दाम भी निचले स्तर पर गए हैं।मैन्यूफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की महंगाई दर
मैन्यूफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की महंगाई दर जून में घटकर -2.71 फीसदी पर आ गई है जो कि मई में -2.97 फीसदी पर रही थी। यह लगातार तीसरा महीना है जब थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर शून्य से नीचे है। अप्रैल में यह -0.92 फीसदी पर थी और मई में यह -3.8 फीसदी पर आई थी।Read More: पब्लिक इंटरप्राइजेज डिपार्टमेंट के DA में होगी बढ़ोतरी, 1 जुलाई से लागू हुई नई संशोधित दरें
Comments (0)