आम आदमी पार्टी ( AAP ) की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा कि, आज से हम एक कैंम्पेन की शुरुआत कर रहे हैं, डिग्री दिखाओ कैम्पेन। उन्होंने कहा कि, आज से हमारे ( AAP ) सभी नेता हर दिन अपनी-अपनी डिग्री दिखाएंगे। इस दौरान मंत्री आतिशी ने यह भी कहा कि, शुरुआत मैं कर रही हूं अपनी 3 डिग्री दिखाकर। मैंने BA की है DU से और दो मास्टर डिग्री ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से की है। ये तीनों डिग्री मैं देश के सामने रख रही हूं।
बीजेपी के नेता भी दिखाएं अपनी डिग्री - AAP नेता आतिशी
मंत्री आतिशी ने कहा कि, मैं देश के सभी नेताओं से अपील कर रही हूं, खासतौर पर भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेताओं से कि, वे भी अपनी-अपनी डिग्री दिखाएं। उन्होंने आगे कहा कि, आज कोई हमारी यूनिवर्सिटी जाएगा तो वे शान से हमारी डिग्री दिखाएंगे। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी भी शान से बताएगा कि, हमारे यहां से भी पीएम, राष्ट्रपति पढ़े हुए हैं। आतिशी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि, ऐसे में गुजरात यूनिवर्सिटी को क्या समस्या है पीएम की डिग्री दिखाने में ? उसे तो एंटायर पॉलीटिकल साइंस विभाग का नाम प्रधानमंत्री के नाम पर रख देना चाहिए।
ये भी पढ़ें - दिल्ली के उपराज्यपाल ने Kejriwal पर कसा तंज, बोले – ‘IIT की डिग्री के बावजूद रह जाते हैं लोग अनपढ़’
मेरी LG से अपील- दिखाएं अपनी डिग्री - मंत्री आतिशी
आप नेता ने आगे दिल्ली के LG के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, मुझे इस बात को लेकर दुख है कि, जो IIT ना सिर्फ देश बल्कि दुनिया में ब्रांड है, जिसके नाम पर बड़ी कंपनियां रिक्रूट करती हैं। जिनके CEO भारतीय हैं। उस IIT पर दिल्ली के उप राज्यपाल सवाल उठा रहे हैं। जिन्हें अपनी डिग्री छुपानी है वे तो दूसरों की डिग्री पर सवाल उठायेंगे ही। मेरा उप राज्यपाल से निवेदन है कि, वे भी अपनी डिग्री दिखाएं।
Comments (0)