Udaipur: चुनाव आते हैं तो सिर्फ राजनीतिक पार्टियां ही नहीं, इससे जुड़े कई वर्ग एक्टिव हो जाते हैं। प्रसाशन में अधिकारी तो पुलिस में एजेंसियां सतर्क हो जाती हैं। अब एक बड़ी और अहम बैठक उदयपुर में होने जा रही है। हालांकि इसे चुनाव से जुड़ा नहीं बताया जा रहा है लेकिन चुनाव से पहले इस बैठक का होना अहम भी माना जा रहा है। बैठक बड़ी इसलिए है कि इसमें राजस्थान (MP-Rajasthan Governor Meeting) के राज्यपाल कलराज मिश्र और मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल शामिल हैं। साथ ही दोनों राज्यों के आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसको लेकर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने सभी अधिकारियों की बैठक ली और दिशा-निर्देश दिए। यह बैठक उदयपुर संभागीय आयुक्त कार्यालय में होगी।
बैठक में राजस्थान (MP-Rajasthan Governor Meeting) के राज्यपाल कलराज मिश्र और मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल शामिल हैं। साथ ही दोनों राज्यों के आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसको लेकर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने सभी अधिकारियों की बैठक ली और दिशा-निर्देश दिए। यह बैठक उदयपुर संभागीय आयुक्त कार्यालय में होगी।
Comments (0)