Bihar Violence: रामनवमी के जुलूस के दौरान बिहार में जो हिंसा हुई उसे लेकर सियासत में घमासान जारी है। 30 मार्च को शुरू हुई दो पक्षों के बीच की झड़प अब तक चर्चा का विषय बनी हुई है। इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) पर हमलावर बना हुआ है। जहां पिछले कुछ दिनों से बीजेपी बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा किए हुए है तो वहीं अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) भी नीतीश सरकार पर धावा बोलते नजर आए हैं।
ओवैसी ने कही ये बात
एएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Bihar Violence) ने बिहार में हुई हिंसा को लेकर कहा- 'दंगा होता है तो राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है, आयोजकों की जिम्मेदारी होती है। ये स्टेट गवर्मेंट की नाकामयाबी है और प्रोशेसन के ऑर्गनाइजर की जिम्मेदारी है। ' ओवैसी ने कहा कि बिहार में जो हुआ, वहां सौ साल के मदरसे को जलाया गया, मस्जिद तोड़ी गई, ये सरकार की नाकामयाबी है। बिहार सरकार के पास रिपोर्ट थी और 2016 में भी हिंसा हुई थी।
नीतिश कुमार साधा निशाना
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि वो इफ्तार की पार्टी में जाते हैं, टोपी पहनते हैं। बिहार में जो दंगा हुआ उसमें बीजेपी और राज्य सरकार के लोग का शक्ति प्रदर्शन दिखा। गृह मंत्री ने कहा कि उल्टा लटका देंगे. कर्नाटक में पाशा की हत्या पर आपने क्या किया? ओवैसी ने गृह मंत्री से सवाल किया- 'आप सत्ता में है, मंत्री हैं, आप और चाचा (नीतीश) जा कर इंस्पेक्शन करते। लेकिन देश के होम मिनिस्टर बोलते हैं कि उल्टा लटकाएंगे. क्या हुआ गुजरात और कर्नाटक में आपकी सरकार है? ओवैसी ने आगे पूछा- 'हरियाणा में भी मारा गया, क्या उल्टा लटकाएंगे? इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने पश्चिम बंगाल की हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने सवाल किया कि क्या ममता सो रही थीं?
चीन को लेकर PM मोदी पर किया वार
वहीं चीन पर बात करते हुए औवेसी ने कहा- पीएम चीन पर नहीं बोलेंगे, चीन वर्तमान को मिटा रहा है और आप इतिहास मिटा रहे हैं। NCERT से मुगलों का इतिहास मिटाया जा रहा है और चीन प्रेजेंट को मिटा रहा है। अगर 2024 में मोदी को हराना है, रोकना है तो 540 में 540 चेहरों को रोकना है। एआईएमआई प्रमुख ने आगे कहा कि देश का मुद्दा राहुल गांधी नहीं है, मोदी चाहते हैं कि राहुल का मुकाबला उनसे हो और हम चाहते हैं कि बेरोजगारी का चीन से मुकाबला हो। एक चेहरा नहीं हरा सकता, क्योंकि मोदी कमजोर हैं. इस दौरान ओवैसी ने प्रधानमंत्री के हैदराबाद दौरे को लेकर कहा कि वे आ रहे हैं तो हम निवेदन करते हैं कि हमारी कॉन्स्टिट्यूएंसी में मेट्रो के लिए पैसे दें। एयरपोर्ट मेट्रो को केंद्र की मंजूरी दी जाए।
Comments (0)