कुदरत के कहर की चपेट से उत्तराखंड जूझ रहै है। आसमान से बरसी तबाही ने उत्तराखंड का जर्रा-जर्रा हिला दिया। पहाड़ी क्षेत्रों में मौत का तांडव तो मैदानी क्षेत्रों में जल का विनाशकारी रूप, चारों तरफ खौफनाक नजारे ही नजारे नजर आ रहे है। भारी बारिश ने थोड़ी सी राहत दी तो फिर से तैयारी में जुट गए आला अधिकारी।
कुदरती तबाही के सामने प्रशासन हुआ बोना
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया था। वहीं राज्य की धामी सरकार के निर्देशों पर अधिकारियों ने बढ़ते खतरे को भाप कर तैयारी भी शुरू कर दी थी, लेकिन किस को पता था कि, कुदरत की ओर से ऐसी तबाही आएगी कि, अधिकारियों की तैयारियां पानी में बह कर चली जाएंगी और चारों तरफ तबाही-तबाही खौफनाक नजारे ही नजारे दिखाई देंगे।
मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी
आपको बता दें कि, राज्य के मैदानी क्षेत्रों में बारिश से अब राहत है, लेकिन मौसम विभाग के अलर्ट के बाद अधिकारी अपनी और भी तैयारियों में जुटे हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश की सभी नदी नाले पानी की निकासी जैसी जगह पर लगातार अधिकारियों के निरीक्षण जारी है, तो वही दुरुस्त करने के बाद भी व्यवस्थाओं को और भी दुरुस्त किया जा रहा है। प्रशासन की तरफ से लगातार लोगो से अपील की जा रही है कि, नदी, नालों के पास न जाएं
Comments (0)