आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए देश के सभी विपक्षी दलों की बैठक कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरु में हुई। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस मीटिंग में शामिल हुए। उन्होंने इस विपक्षी बैठक को जरूरी बताया है। पूर्व सीएम यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और दावा करते हुए कहा कि, देश की दो तिहाई आबादी बीजेपी के खिलाफ है।
लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया करने के लिए विपक्ष एकजुट है
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने विपक्ष की बैठक के बाद भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि, 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया करने के लिए विपक्ष एकजुट है। उन्होंने आगे कहा कि, देश और लोगों को बचाना है। सपा के चीफ ने कहा कि, विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग कर रही है। आपको बता दें कि, बीजेपी के खिलाफ आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों ने कमर कस ली है। इसी क्रम में बेंगलुरु की दूसरी महाबैठक में 26 दलों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया।
जयंत चौधरी और केजरीवाल के आने से महागठबंधन मजबूत होगा
वहीं जयंत चौधरी और दिल्ली के सीएम केजरीवाल के साथ आने के बाद विपक्षी खेमा महागठबंधन को मजबूती मिलेगी। अब साझा मंच तैयार होने के बाद रोडमैप का इंतजार है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दो दिनों तक मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने पर विपक्षी नेताओं ने मंथन किया है। आपको बता दें कि, विपक्ष महंगाई, बेरोजगारी और भारत की अर्थव्यवस्था जैसी अहम चुनौतियां को अपना हथियार बनाकर बीजेपी सरकार पर हमला करने का प्लान बना चुका हैं ।
Comments (0)