साल 2026 में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है। वैश्विक स्तर पर बढ़ते तनाव और अनिश्चितताओं के चलते सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने-चांदी की मांग बढ़ रही है, जिसका सीधा असर इनके दामों पर दिखाई दे रहा है।
सोना 1.48 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा
सोमवार को सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला। दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 3,02,600 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई, जबकि सोना 1.48 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।
सोना-चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड
इसके साथ ही सोना और चांदी दोनों ने अब तक का नया रिकॉर्ड बना लिया है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में अस्थिरता, डॉलर में उतार-चढ़ाव और भू-राजनीतिक तनाव के कारण आने वाले दिनों में भी कीमती धातुओं की कीमतों में मजबूती बनी रह सकती है। लगातार बढ़ती कीमतों से जहां निवेशकों में उत्साह है, वहीं आम ग्राहकों के लिए सोना-चांदी खरीदना और महंगा हो गया है।
Comments (0)