ग्वालियर राजघराने की राजमाता और ज्योतिरादित्य-सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का दिल्ली एम्स में निधन हो गया है। वह लंबे समय से लंग्स इन्फेक्शन से पीड़ित थीं और दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था। सिंधिया राजघराने की बहू बनने से पहले उनका नाम किरण राज लक्ष्मी था। उनका संबंध नेपाल के राज परिवार से था। उनकी शादी ग्वालियर के तत्कालीन महाराज माधव राव सिंधिया से 8 मई 1966 को हुई थी। यह शादी उस समय खूब चर्चा में रही थी। माधव राव की बारात ग्वालियर से दिल्ली ट्रेन से गई थी।
ग्वालियर राजघराने की राजमाता और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां, माधवी राजे सिंधिया, का दिल्ली एम्स में निधन हो गया है।
Comments (0)