चौथे चरण के मतदान को लेकर BJP ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। आज खंडवा पहुंचे पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा की राहुल गांधी बौखलाए हुए हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भारतीय संस्कृति से जीवन मूल्यों से परंपराओं से कोई लेना-देना नहीं है, ये भारत की जड़ों से कटे हुए है. इनके नेता सलाहकार कहते है कोई चीन जैसा लगता है कोई नेपाल कोई कही जैसा लगता है। अरे हम सब भारत माता के लाल भेद भाव का कहां सवाल, हम सब एक ही है। अलग भाषा अलग वेश फिर भी अपना एक देश।
चौथे चरण के मतदान को लेकर BJP ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। आज खंडवा पहुंचे पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।
Comments (0)