मध्य प्रदेश के खरगोन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज इतिहास के एक अहम मोड़ पर खड़ा है और ये तय आपको करना है कि देश जिहाद से चलेगा या रामराज्य से चलेगा. मैं आज आपसे विकसित भारत के संकल्प के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं. इंडी गठबंधन वाले अपनी-अपनी विरासत बचाने के लिए लड़ रहे हैं. अपने बच्चों को अपनी पार्टी सौंप कर जाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. इन्हें आपके सुख-दुःख से कोई फर्क नहीं पड़ता.
मध्य प्रदेश के खरगोन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन को न हमारी आस्था की परवाह है न देश हित की. राष्ट्र विरोधी बातों में कांग्रेस में होड़ लगी है. हर चरण के बाद इनका पाक प्रेम उमड़ रहा है.
Comments (0)