सिंगरौली के चितरंगी तहसील अंतर्गत में पदस्थ एसडीएम चितरंगी की महिला कर्मचारी से खुद के पैर में जूता पहनवाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। यह तस्वीडर सामने आने के बाद एसडीएम ने महिला को माता तुल्य बताया था, लेकिन मुख्यामंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्सब हैंडल पर एसडीएम को हटाने का निर्देश दिया है।तस्वीिर वायरल होने से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। यह घटना 22 जनवरी की बताई जा रही है। सीएम ने एसडीएम को हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि हमारी सरकार में नारी सम्मा न सर्वोपरि है।
सिंगरौली के चितरंगी तहसील अंतर्गत में पदस्थ एसडीएम चितरंगी की महिला कर्मचारी से खुद के पैर में जूता पहनवाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। यह तस्वीडर सामने आने के बाद एसडीएम ने महिला को माता तुल्य बताया था, लेकिन मुख्यामंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्सब हैंडल पर एसडीएम को हटाने का निर्देश दिया है।तस्वीिर वायरल होने से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। यह घटना 22 जनवरी की बताई जा रही है। सीएम ने एसडीएम को हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि हमारी सरकार में नारी सम्मा न सर्वोपरि है।
Comments (0)