CG NEWS : दृढ़ निश्चय, आत्मविश्वास, मेहनत और लगन के साथ किए जाने वाले कार्यों में निश्चित ही सफलता मिलती है। इसका साक्षात उदाहरण आदिवासी और वनांचल बहुल कोरबा जिले की बेटी गामिनी कंवर ने प्रस्तुत किया है। गामिनी के दृढ़ निश्चय और सफलता की ललक ने गरीबी और आर्थिक पिछड़ेपन को भी पीछे छोड़ दिया । जिले के कटघोरा ब्लाक के ग्राम ढेलवाडीह के किसान गंगा सिंह कंवर की पुत्री गामिनी ने सरस्वती शिशु मंदिर ढेलवाडीह के कक्षा 10वीं में पढ़ाई कर प्रदेश में 11वा स्थान हासिल कर मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। डॉक्टर बनने के सपने को संजोकर दिन रात कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने वाली गामिनी ने 10वीं में 98 प्रतिशत अंक हासिल किया है।उन्होंने कक्षा 10वीं में मेरिट में स्थान प्राप्त करने पर अपने माता-पिता, परिवार और गुरुजनों को श्रेय दिया है। आदिवासी परिवार से ताल्लुक रखने वाली गामिनी ने कभी भी गरीबी और साधन की कमी को अपने मन में हावी नहीं होने दिया। माता-पिता के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन ने हमेशा उन्हें बेहतर पढ़ाई कर उच्च स्थान हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में जिले की आदिवासी छात्रा गामिनी कंवर ने मेरिट सूची में बनाया स्थान डॉक्टर बनकर करना चाहती है मरीजों की सेवा
Comments (0)