CG NEWS : छ0ग0 शासन द्वारा पदों के अनुरूप 02 पर 08-08 लाख एवं 04 माओवादियों पर 05-05 लाख कुल 36 लाख रूपये का घोषित है ईनाम । छत्तीसगढ़ शासन की "छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’तथा सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे" पूना नर्कोम अभियान’’ (नई सुबह-नई शुरुआत) से प्रभावित होकर एवं अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा कैम्प स्थापित किये जाने से किया गया आत्मसमर्पण।आत्मसमर्पित माओवादियों में जिला सुकमा एवं बीजापुर क्षेत्र के 03 -03 निवासी हैं। माओवादियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल आ-सूचना शाखा जिला सुकमा एवं 223 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा है।
MP/CG
Comments (0)