पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, मोदी जी ने 2014 में काले धन वाली स्विस बैंक की सूची लाने का वादा किया था। स्विस बैंक की सूची तो नहीं आई पर एसबीआई की सूची आई। 6हजार करोड़ बॉन्ड के जरिए कला धन अपने खाते में डलवाए हैं। 500 से ज्यादा विधायक और सांसद दल बदल कर चुके हैं 90 परसेंट बीजेपी में गए। 50 करोड़ रुपए बीजेपी को चंदा देने वाले पूनावाला को ही कोविड vaccine बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। भगदड़ पर जो गए उनमें से अधिकतर कांग्रेस से निष्कासित हैं।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, 2014 में मोदी जी ने कहा था स्विस बैंक की सूची लाऊंगा कालाधन लाऊंगा 15 लाख खातों में डालूंगा। स्विस बैंक की सूची नहीं आई लेकिन SBI की सूची आई जिसमे कालाधन बीजेपी की पार्टी में दिखा।
Comments (0)