बैतूल जिले की मुलताई विधानसभा के गौला गांव के पास मतदान कर्मियों को लेकर लौट रही एक बस में अचानक आग लग गई। जिसकी वजह से बस जलकर राख हो गई। बस में सवार 36 लोगों ने शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई। बस में सवार सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। आगजनी के बाद बस में रखकर लाई जा रही 4 ईवीएम को आंशिक नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है। वहीं दो मशीन पूरी तरह से सुरक्षित है।
Read More: MP News: चौथे चरण का प्रचार तेज, बीजेपी के दिग्गज भरेंगे हुंकार
बस चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को लेकर वापस लौट रही थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा साईंखेड़ा थानाक्षेत्र के बिसनूर और पौनी गौला गांवों के बीच हुआ है। छह मतदान केंद्रों से मतदान सामग्री और कर्मचरियो को लेकर बस बैतूल आ रही थी। मतदान सामग्री को आंशिक नुकसान होने की जानकारी सामने आई है।
Comments (0)