मध्यप्रदेश में आए पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम बदल दिया है और कई जिलों का तापमान कम कर दिया है। भीषण गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है। कुछ जिलों में बारिश और बूंदाबांदी जारी है तो अभी भी कुछ जिले तपन से परेशान हैं। शुक्रवार को इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, रायसेन, शाजापुर, सीहोर सहित कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने 13 मई तक आंधी, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अभी तीन पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हैं। वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और हवा का रुख भी बदला हुआ है। इस वजह से प्रदेश में बारिश का दौर है। कुछ जिलों में ओले भी गिर सकते हैं।
पानी गिरने से कुछ जिलों में राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार 13 मई तक इसी तरह मौसम रहेगा।
Comments (0)